Rohit Sharma Wife: रोहित की पत्नी रितिका सचदेह की जीवन परिचय

भारतीय क्रिकेटरों की लव लाइफ किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं होती। दुनिया की नजरों से छिपकर भले ही क्रिकेटर वेकेशन, डेटिंग पर ले जाते हैं लेकिन धीरे-धीरे फैंस को‌ सब पता चल जाता है। ऐसी ही कहानी है भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Rohit Sharma की। तो आज हम आपको रोहित शर्मा की पत्नी (Wife) रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) की बारे में बताते हैं।‌‌

Rohit Sharma Wife Biography

रितिका सजदेह का जन्म December-21-1987 को हुआ, हांलांकि उनका जन्म किस जगह पर हुआ इस बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है।‌‌ Ritika Sajdeh के पिता का नाम बॉबी सजदेह तथा माता का नाम टीना सजदेह है। रितिका के इकलौते भाई का नाम कुणाल सजदह है और उनकी की बहन नहीं है।‌‌

FatherBooby Sajdeh
MotherTeena Sajdeh
BrotherKurnal Sajdeh
HusbandRohit sharma
DaughterSmayara Sharma

Ritika Sajdeh Education

रितिका ने स्नातक स्तर की पढ़ाई की है और फिर अपने करीबी भाई की कंपनी कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट एंड एंटरटेनमेंट में मैनेजर की नौकरी शुरू की और फिर रितिका ने स्पोर्ट्स मैनेजर का का काम किया। यह कंपनी उनकी चचेरे भाई बंटी सचदेवा के स्वामित्व वाली एक प्रबंधन कंपनी थी।

रोहित और रितिका की मुलाकात

रितिका सचदेह एक स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर के साथ-साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की राखी बहन भी है। एक एड शूट के दौरान Rohit Sharma or Ritika Sajdeh की मुलाकात हुई थी। इस दौरान युवराज सिंह रोहित शर्मा को नापसंद करते थे और अपनी बहन से दूर रहने तक की धमकी दी। खैर जब दिल का मामला हो तब भला कौन किसकी सुनता है। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती होने लगी और यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई।

Rohit Sharma Relationship

रोहित और रितिका की लव स्टोरी करीब 6 वर्षों तक चली और इसकी भनक किसी को नहीं लगी, यहां तक कि रितिका के राखी भाई युवराज सिंह को भी। IPL 2015 में दोनों का सीक्रेट रिलेशनशिप दुनिया के सामनेे आ गया। आखिरकार वह दिन आ गया जब रोहित ने रितिका को प्रपोज किया और वह भी अनोखे तरीके से। रोहित शर्मा रितिका को बोरबली स्पोर्ट्स क्लब ले गए और घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया। बता दें कि इसि क्लब में Rohit Sharma ने अपना पहला मैच खेला था।

Rohit Ritika Engagement

दुनिया के सामने दोनों का रिलेशनशिप आ जाने के बाद May-3-2015 को रोहित रितिका ने सगाई कर अपने प्यार को नया नाम दिया। Mumbai Indians के मालिक अंबानी परिवार ने ROHIT SHARMA MARRIAGE का ग्रैंड पार्टी भी दी क्योंकि रोहित शर्मा मुम्बई इंडियंस के कप्तान थे। December-13-2015 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

Rohit Sharma daughter

शादी के बंधन में बंधने के बाद Rohit Sharma Wife Ritika Sajdeh ने December-30-2018 को एक नन्ही परी को जन्म दिया। इस दौरान रोहित टीम इंडिया के साथ आस्ट्रेलिया दौरे पर थे और यह खबर मिलते ही वह वापस भारत लौटे। बेटी समायरा की तस्वीरें रोहित शर्मा ने January को फैंस के साथ शेयर की।

Rohit Sharma Wife Status

Hight5.3 ft
weight56kg
Hair Colour Black
favorite colourpink
favorite actorChris Hemsworth
favorite foodchocolate

Posted

in

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *